जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खांसी दवा समझकर बच्चे ने पी लिया कीटनाशक, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

आनन-फानन में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।
 

सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुन्डेहरा गांव की घटना

 4 वर्षीय बच्चे ने खांसी का सिरप समझकर पी लिया कीटनाशक

जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज


चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुन्डेहरा गांव में एक 4 वर्षीय बच्चे ने खांसी का सिरप समझकर सब्जी में छिड़कने जाने वाले कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा कर उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 जानकारी के अनुसार सुन्डेहरा गांव के रहने वाले विपिन का 4 वर्षीय बेटा घर में खेलते समय खांसी के सिरप की दवा समझकर सब्जियों में छिड़कने वाली जहरीली दवा का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने पूछने पर बताया कि उसने दवा खांसी की दवा खाई है। इसके बाद जब लोग दवा के पास पहुंचे तो देखा कि उसने सब्जियों में छिड़ने वाले जहरीले रसायन का उपयोग कर लिया है। आनन-फानन में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।

 इमरजेंसी सेवा में तैनात डॉ गौरव कौशिक ने बताया कि बच्चे की हालत धीरे-धीरे बेहतर हो रही है। उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*