कांग्रेस प्रत्याशी विमला बिंद जेवरियाबाद वोटरों से हाथ जोड़कर मांगे वोट
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी विमला बिंद द्वारा न्याय पंचायत जेवरियाबाद के गांव में जनसंपर्क कर हाथ के पंजे पर वोट देने की अपील की गयी।
बताते चलें कि कांग्रेस प्रत्याशी विमला बिंद द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही जा रही है। 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में हाथ के पंजे पर बटन दबाकर विमला बिंद को भारी से भारी मतों से विजई बनाने की लोगों से अपील की जा रही है। जेवरियाबाद में स्वयं प्रत्याशी द्वारा लोगों से मिलकर अपने लिए आशीर्वाद मांगा जा रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा लोगों को इस बात का भरोसा देने कार्य किया जा रहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो हर वर्ग का विकास होगा और सबके लिए काम होगा।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में आज भी केवल कमलापति त्रिपाठी के द्वारा ही विकास के काम किए गए हैं। चंदौली के विकास के नाम पर बाकी राजनीतिक दलों ने कुछ नहीं किया। उन्हीं की पार्टी द्वारा इस विकास को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। जब सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयी बनाया जाएगा तो एक न एक दिन कांग्रेस सरकार जरूर इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम करेगी।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विमला बिंद के साथ कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष सहित अन्य महिला पदाधिकारी भी अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का कार्य कर रहीं थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*