कांग्रेसियों ने मलिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने पर बटी मिठाइयां, हुआ खुशी का इजहार
चंदौली जिले में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों द्वारा मिठाई बांट कर एक दूसरे को बधाई देने तथा खुशी का इजहार करने का कार्य किया जा रहा था
मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा और मिठाई बांट कर एक दूसरे को गले लगाने का कार्य करते रहे।
बता दें कि जिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा होने के बाद कांग्रेसियों में एक उत्साह की लहर देखने को मिल रही थी।
जिनमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ नारायण मूर्ति ओझा, पीसीसी सदस्य अंतिष पटेल ,दयाराम, संतोष तिवारी, शाहिद तौसीफ, नंद गोपाल, कन्हैया केसरी ,संजय तिवारी दशरथ चौहान, हाजी साहब सहित अन्य कांग्रेसियों ने उपस्थित होकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई देने का कार्य किया और कहा कि आने वाले दिनों में अब कांग्रेस की एक अच्छी छवि देखने को मिलेगी।
इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर नारायण मूर्ति ओझा ने बताया कि इस बार जो राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया गया है वह निश्चय ही कांग्रेस को मजबूत करने तथा संगठन को नई ऊर्जा देने का कार्य करेगा।
जिससे जनपद के साथ-साथ सारे गांवो में इस ऊर्जावान राष्ट्रीय अध्यक्ष की ऊर्जा देखने को मिलती रहेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*