चंदौली डाकघर में जमकर हुआ बवाल, धरना प्रदर्शन करने लगे उपभोक्ता
चंदौली डाकघर में जमकर हुआ बवाल
धरना प्रदर्शन करने लगे उपभोक्ता
कहा जा रहा है कि इस दौरान लोगों ने पोस्टमास्टर की लापरवाही और उसकी बर्खास्तगी की भी मांग की। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पोस्टमास्टर की लापरवाही से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। यहां पर लोग स्पीड पोस्ट, पैसे निकालने या जमा करने में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करते हैं और कई बार तो आक्रोशित होकर लौट भी जाते हैं। हर दिन होने वाली परेशानी से आजिज आकर आज गुरुवार को लोगों ने डाकखाने में जमकर हंगामा किया और वहां के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
लोगों का कहना था कि पोस्टमास्टर श्रवण कुमार ऑफिस में आते हैं और ऑफिस में बैठकर अनाप-शनाप बातें किया करते हैं। वह न तो खुद अपना कोई काम कायदे से करते हैं और न किसी कर्मचारी को करने देते हैं, जिसको लेकर अक्सर डाक विभाग के कर्मचारी भी कार्य बहिष्कार कर दिए हैं। इससे डाकघर का काम हो गया। इसी वजह से दूर दराज से आए अन्य उपभोक्ताओं को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा और बिना काम किए बैरंग लौटना पड़ा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*