दंपती ने पुत्र की मौत पर न्याय की लगाई गुहार, मृतक के मित्र के खिलाफ तहरीर
चंदौली जिले में होली के दिन कस्बा निवासी गोलू सैनी (22) सकलडीहा-चंदौली मार्ग पर अभेद आश्रम के समीप अचेत अवस्था में मिला था। उसकी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से दुखी दंपती ने मृतक के मित्र के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
बताते चलें कि गोलू सैनी कस्बा के संतोष सैनी का पुत्र था। परिजनों ने अनुसार होली के दिन घर से गोलू को उसका दोस्त बुलाकर कहीं ले गया। दोपहर बाद अभेद आश्रम के समीप अचेत अवस्था में छोड़कर उसका दोस्त फरार हो गया। उसने परिजनों को जानकारी तक नहीं दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन गोलू को बेहोशी की हालत में घर लाये। होश में न आने पर ट्रामा सेंटर ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने दोस्त के खिलाफ पुत्र को मारपीट कर फेंक देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*