जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोविड का एहतियाती डोज मुफ्त लगना शुरू, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

जिन लोगों को दूसरी डोज का टीका लगे छह महीने का समय बीत चुका है, वह सरकारी अस्पतालों पर जाकर नि:शुल्क प्रीकाशनरी डोज अवश्य लगवा लें |
 

18 से 59 वर्ष के लोगों को नि:शुल्क लग रही है प्रीकॉशनरी डोज

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर पर 18 से 59 वर्ष के लोगों को कोविड-19 की नि:शुल्क प्रीकॉशनरी (एहतियाती) डोज का फीता काटकर शुभारंभ किया। 
उन्होंने बताया कि शुक्रवार से 18 साल से ऊपर के सभी पात्र लोगों को प्रीकाशनरी डोज का टीका नि:शुल्क लगेगा | जिन लोगों को दूसरी डोज का टीका लगे छह महीने का समय बीत चुका है, वह सरकारी अस्पतालों पर जाकर नि:शुल्क प्रीकाशनरी डोज अवश्य लगवा लें | आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह अभियान 75 दिन यानी 30 सितंबर तक चलाया जाएगा | 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को पहले से ही यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध थी |

Covid 19 Precautionary dose


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय बताया कि जिले में अभी तक 12 से 14 वर्ष के लोगों को पहली डोज़ 79969 और दूसरी डोज़ 67529 लगाई गई है | 15 से 17 वर्ष के लोगों को 131200 पहली डोज़ और दूसरी डोज़ 122416 लगाई गई है | 18 से 44 की आयु वालो को पहली डोज़ 966820 और दूसरी डोज़ 893758 को लगाई गई है | 45 से 60 वर्षीय लोगों को 286771 पहली डोज़ और दूसरी डोज़ 281628 लगाई गई है | 60 से ऊपर के लोगों को पहली डोज़ 182196 और दूसरी डोज़ 181200 लगाई गई है | इसके साथ ही जिले में अब तक कुल बूस्टर डोज़ 32620 को लगाई गई है | सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि अभी तक कोविड-19 पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है | कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर तथा टीकाकरण के माध्यम से ही इससे बचाव किया जा सकता है| शुक्रवार से जनपद के सभी ब्लॉक के केन्द्रों में प्रीकाशनरी डोज की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है| उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वालों से जिन्हें दूसरी डोज लगे छह माह बीत गया है, उनसे प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लगवा लेने की अपील की है| 

Covid 19 Precautionary dose


इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. सुधीर मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,जे.पी. सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी,आसिफ कलाम-वैक्सीन मैनेजर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे I 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*