जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गधों को ट्रक में लादकर बिहार से प्रयागराज रहे थे लोग, गाड़ी पलटने से चार घायल

डीसीएम ट्रक में गधों को लादकर कुछ लोग पटना से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। जैसे ही यह ट्रक हाईवे पर लीलापुर के समीप पहुंचा व अनियंत्रित होकर पलट गया।
 

गधों से भरी डीसीएम पलटी, एक गधे की मौत व कई जख्मी, गाड़ी पर बैठे  4 लोग भी घायल, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली के लीलापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास गधों को लादकर ले जा रहा एक डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। उसमें लादे गए 14 गधों समय वाहन में सवार 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि हादसे में एक बेजुबान जानवर की मौत हो गई है।

 बताया जा रहा है कि एक डीसीएम ट्रक में गधों को लादकर कुछ लोग पटना से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। जैसे ही यह ट्रक हाईवे पर लीलापुर के समीप पहुंचा व अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद चालक फरार हो गया। वहीं वाहन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा लादे गए 14 गधे भी जख्मी हो गए। इसमें से एक गधे की मौत भी हो गई है। 

 फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद और पुलिस की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में प्रतापगढ़ के रहने वाले सुरेश व विनोद और कौशांबी जिले के रहने वाले अशोक के साथ एक अन्य व्यक्ति घायल है, जिनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*