जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DFCC के ट्रैक पर 20 रेलगाड़ियों को दौड़ाने से पहले तेजी से किए जा रहे कार्य, 1 सितंबर से होगा आवागमन

वहीं इस कार्य के लिए डीएफसीसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
 

चंदौली जिले में अब डीएफसीसी की रेल लाइनों पर हर दिन 20 मालगाड़ियों के संचालन की तैयारियों को पूर्ण करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी कर दिया गया है। इसके लिए हर जगह पर मशीन लगाकर रेलवे ट्रैक को सही करने का कार्य किया जा रहा है।

 बता दें कि चंदौली जिले में अब डीएफसीसी की ट्रैक पर 1 सितंबर से 20 मालगाड़ियों को प्रतिदिन चलाने का कार्य किया जाएगा, जिसकी रफ्तार की सीमा 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी। वहीं इस कार्य के लिए डीएफसीसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सैयदराजा के स्टेशन के पास के ट्रैक को मशीनों एवं कर्मचारियों के माध्यम से ठीक करने का कार्य जारी है।

DFCC Railway Track

वहीं आपको बता दें कि डीएफसीसी के डायरेक्टर एवं प्रोजेक्ट प्लानिंग अधिकारी पंकज सक्सेना द्वारा पहले से ही इस रेलवे ट्रैक पर 1 सितंबर से प्रतिदिन 20 मालगाड़ियों के परिचालन किए जाने की घोषणा कर दी गई है। जिसको देखते हुए अब रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर उनकी हर कमियों को दूर किया जा रहा है। इसके लिए जगह जगह पर कर्मचारी एवं मशीनें लगाई गई हैं। जिन्हें एक सितंबर से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे मालगाड़ियों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*