जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मतगणना तैयारियों का DM ने लिया जायजा, सुरक्षा व पारदर्शिता पर दिया जोर

मतगणना की तैयारियों की अंतिम रूप को परखने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने नवीन मण्डी मतगणना स्थल पर पहुंचे
 

मतगणना तैयारियों का DM ने लिया जायजा

सुरक्षा व पारदर्शिता पर दिया जोर
 

चंदौली जिले के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम व मतगणना की तैयारियों की अंतिम रूप को परखने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने नवीन मण्डी मतगणना स्थल पर पहुंचे। यहां सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने व मतगणना निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कराने के लिए निर्देश दिये। 

इस दौरान स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टियों की रवानगी व मतपेटी जमा करने व मतगणना स्थल, मीडिया दीर्धा से संबंधित तैयारियों की निरीक्षण कर जानकारी व दिशा-निर्देश दिए। 

DM Chandauli Inspection Election

जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ भ्रमण कर ईबीएम मशीन (स्ट्रांग रूम) का भ्रमण कर सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यो को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। मण्डी समिति परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करा लेने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को बृहद अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव के दृष्टिगत मण्डी में पुलिस फोर्स बटालियन के रुकने वाले जगहों पर शौचालय, पेयजल आपूर्ति, बिजली सहित सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लें। इसके अलावा मण्डी परिसर में पर्याप्त लाईट लगा दी जाय। जिलाधिकारी ने कहा मतगणना निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार समय से पूर्ण कराई जाएगी।  

DM Chandauli Inspection Election

इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर एवं सकलडीहा सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*