जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टॉप 10 के बाद अब 1 नंबर है डीएम साहिबा की नजर, चंदौली समाचार से साझा की रणनीति

आईजीआरएस निस्तारण के मामले में पूरे प्रदेश के सूची में दसवां स्थान पाने पर जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि यह उपलब्धि पूरी टीम की है और आने वाले समय में जल्द ही जनपद पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल करेगा।
 

 डीएम बोलीं शीघ्र चंदौली जिला होगा नंबर 1

सभी मामलों में जिले के अव्वल बनाने की तैयारी

खुद संभाल रखी है निगरानी की कमान

चंदौली जनपद को बने हुए लगभग 25 वर्ष हो गया है, लेकिन अभी भी वह विकास कार्यों के साथ-साथ समस्याओं के निस्तारण एवं योजनाओं के लाभ देने में काफी पीछे चल रहा था। सितंबर माह में आईजीआरएस निस्तारण में चंदौली जनपद पूरे प्रदेश में टॉप टेन में अपना जगह बना पाया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी उत्साहित हैं और जल्द ही नंबर 1 पर पहुंचने का दावा कर रही हैं।

आईजीआरएस निस्तारण के मामले में पूरे प्रदेश के सूची में दसवां स्थान पाने पर जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि यह उपलब्धि पूरी टीम की है और आने वाले समय में जल्द ही जनपद पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल करेगा। इसके लिए पूरी टीम लगी हुई है और गुणवत्ता पूर्वक आईजीआरएस के समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। इसकी मानिटरिंग वह खुद करेंगी और संबंधित अफसरों को जरूरी दिशानिर्देश भी देती रहेंगी। आने वाले समय में आईजीआरएस के अलावा कई और मामलों में चंदौली जनपद स्थान बनाने के लिए अग्रसर दिखेगा। उसके लिए जिले भरे के अफसरों की पूरी टीम प्रयास कर रही है।
 

आपको बता दें कि माह अगस्त में जनपद चंदौली शिकायतों के निस्तारण में 13 वें स्थान पर था। जिलाधिकारी ने सख्ती की तो निस्तारण में तेजी आई। सितंबर माह की रैंकिग में चंदौली को प्रदेश में 10 वां स्थान मिला है। शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होने पर रैंक में सुधार होने लगा है। वहीं सितंबर माह में कुल 1517 शिकायतें पोर्टल पर प्राप्त हुयीं एवं 256 शिकायतें जनता दर्शन में प्राप्त हुईं । विगत अगस्त माह की लंबित शिकायतों को जोड़कर सितंबर माह में कुल 1953 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। वर्तमान में जिलाधिकारी लॉगिन पर कोई भी संदर्भ डिफाल्टर नहीं है। जनपद को पहली बार टॉप टेन की सूची में जगह मिली है। वर्तमान समय में एक भी मामले डिफाल्टर नहीं हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*