अपात्र राशन कार्ड लाभार्थियों के कार्ड होंगे निरस्त, पात्र और जरूरतमंद को जारी होंगे नए कार्ड, DM ईशा दुहन का फरमान
चंदौली जिले के खाद्य विभाग अपर आयुक्त अनिल कुमार दूबे के निर्देश के क्रम में अपात्र और सक्षम राशनकार्ड धारकों का सत्यापन कर उनके कार्ड निरस्त किए जाएंगे। साथ ही उनकी जगह पात्र लाभार्थियों के नए कार्ड बनाए जाएंगे |
आपको बता दें कि जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी क्रम में जिला अधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए लगातार आपूर्ति विभाग कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन जनसंख्या के मानक के हिसाब से जिले में राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिससे पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड जारी नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि चंदौली जिले में लगभग 52,494 अंत्योदय व 3,01,508 पात्र गृहस्थी के जारी एक एक कार्ड का सत्यापन किया जाएगा और अपात्र व सक्षम व्यक्तियों का कार्ड निरस्त कर उनकी जगह पात्र लाभार्थियों का कार्ड जारी किया जाएगा।
उन्होंने साफ साफ बताया कि सत्यापन कार्य के लिए हर एक ग्राम सभा के ग्राम विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा और वह सत्यापन आख्या अपने ऊपर के अधिकारियों को प्रेषित करेंगे। इस कार्य के लिए उनकी खाद्य तथा रसद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मदद करेंगे। इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला अधिकारी ने अपत्रता की श्रेणी भी बताई
1. समस्त आयकर दाता
2.ऐसे परिवार जिनके पास चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, एसी अथवा पांच केविए का जेनरेटर हो
3.ऐसे परिवार जिनके पास पांच एकड़ सिंचित भूमि हो
4.ऐसे परिवार जिनके समस्त सदस्यों की आय 2 लाख रुपया प्रतिवर्ष हो
5. ऐसे परिवार जिनके पास एक से अधिक शस्त्र हो
ऐसे कार्डधारकों का अपात्रता के आधार पर सत्यापन कर नोडल अधिकारी 30 नवम्बर तक अपने शीर्षस्थ अधिकारियो को आख्या प्रस्तुत करेंगे, जिससे उनका कार्ड निरस्त करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र लाभार्थी राशन कार्ड से वंचित न रह जाए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*