जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गर्मी के मौसम के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को किया अलर्ट, दिए ये आदेश

जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति के दृष्टिगत विभागीय देयताओं का नियमानुसार तत्काल निस्तारण करा लें। लंबित भुगतानों का डिटेल विवरण बनाकर नियमानुसार भुगतान कराने की कार्यवाही कर ली जाए।
 
जानिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों व डॉक्टरों को क्या कहा है जिलाधिकारी ने, किन-किन बातों पर रखना होगा ध्यान और कौन कौन से करने होंगे काम
 

चंदौली जिले में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति के दृष्टिगत विभागीय देयताओं का नियमानुसार तत्काल निस्तारण करा लें। लंबित भुगतानों का डिटेल विवरण बनाकर नियमानुसार भुगतान कराने की कार्यवाही कर ली जाए।

जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत समस्त कार्यवाही प्रभावी रूप से कराना सुनिश्चित हो। जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, जिला चिकित्सालयों में अभियान चलाकर साफ सफाई करा लिया जाए। चिकित्सालय एवं परिसर में जलजमाव के निस्तारण की समुचित व्यवस्था तथा घासफूस, झाड़ियों आदि को कटवा कर साफ करा लिया जाए। बायो मेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित हो। संचारी रोगों की रोकथाम हेतु चिकित्सालयों में ओआरएस, जिंक आदि सहित आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। 

DM Chandauli Meeting Health


जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त चिकित्सालयों में मेडिकल उपकरण क्रियाशील स्थिति में रहने चाहिए। चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित हो। चिकित्सालयों में चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर अवश्य लिखा रहे। गर्मी के मौसम एवं संचारी रोगों के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए समस्त तैयारियां अविलंब पूर्ण कर लिया जाए। अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा कमी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

DM Chandauli Meeting Health


जिलाधिकारी ने कहा कि जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। अतः शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण बनाकर स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का कार्यान्वयन आवश्यक है। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करते हुए बेहतर कार्य करें। जहां कहीं भी दवाओं, उपकरणों तथा स्टाफ आदि की कमी हो चिन्हित करते हुए उन्हें पूरा किया जाए। अच्छा कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

DM Chandauli Meeting Health


बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर राम्या, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी गण, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*