जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

4 से 9 मार्च तक के लिए होगा सरकारी भवनों व स्कूलों का अधिग्रहण, यह है डीएम साहब का आदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां तेज होती जा रही हैं।

 

चंदौली जिले में बूथ के साथ साथ अन्य कार्यों के लिए अधिग्रहण

सरकारी भवनों व स्कूलों का अधिग्रहण

4 से 9 मार्च तक के लिए सब कुछ सरकारी कब्जे में

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां तेज होती जा रही हैं। जिले की चारों विधानसभा में मतदान कराने के लिए सभी प्राथमिक विद्यालयों, इंटरमीडिएट कालेजों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं अन्य शासकीय व अर्द्ध शासकीय भवनों को मतदेय स्थल बनाने के लिए अधिग्रहित करने का आदेश जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी कर दिया गया है। साथ ही विद्यालय भवन, परिसर आदि को निर्वाचन संबंधी जरूरत व मांग के अनुरूप 4 से 9 मार्च तक की अवधि के लिए उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

जनपद के चारों विधानसभा सीट पर 7 मार्च को मतदान होना है। इसके लिए हर स्तर से तैयारी की जा रही है। ताकि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। चुनाव आयोग के आदेशानुसार जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा और चकिया विधानसभा में मतदान सम्पन्न कराने के लिए समस्त प्राथमिक विद्यालयों, इंटरमीडिएट कालेजों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं अन्य शासकीय व अर्द्ध शासकीय भवनों को मतदेय स्थल बनाने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त भवन के परिसर एवं उपलब्ध कुर्सी, मेज व अन्य मूलभूत सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया है। 

DM Chandauli

इसके साथ ही उक्त विद्यालय के भवन स्वामी, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य संबंधित तहसीलदार के प्रतिनिधि को अपने विद्यालय भवन, परिसर आदि उनके मांग के अनुरूप 4 से 9 मार्च तक की अवधि के लिए उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*