जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के जिलाधिकारी का काला चावल पर ट्वीट, ऐसे मिल रहे हैं रिएक्शन्स

चंदौली जिले के काला धान व काला चावल का प्रचार प्रसार देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिले के अफसरों के द्वारा अक्सर अपने भाषणों और कार्यक्रमों में किया जाता रहता है,
 
काला धान व काला चावल का प्रचार प्रसार

चंदौली जिले के काला धान व काला चावल का प्रचार प्रसार देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिले के अफसरों के द्वारा अक्सर अपने भाषणों और कार्यक्रमों में किया जाता रहता है, लेकिन चंदौली जनपद के काला चावल उत्पादन करने वाले किसान अब तक की सारी पहल से बहुत अधिक उत्साहित नहीं नजर आ रहे हैं। चंदौली जिले में उत्पादन के बाद लगभग 150 कुंतल धान मंडी समिति में पड़ा हुआ है और उसे चिड़िया तथा गिलहरी अपना निवाला बना रहे हैं। वही धान की सही कीमत न मिलने से परेशान की किसान हर साल अपनी खेती को समेटने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं जिलाधिकारी संजीव सिंह के द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद जिले के लोगों ने तरह-तरह की चर्चाएं देखी जा रही हैं। चंदौली काला चावल को एक विशिष्ट ओडोपी उत्पाद बताते हुए कहा गया है कि यह आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखेगा।


 

कुछ लोग जिलाधिकारी के द्वारा किए गए ट्वीट की तारीफ करके उसको प्रोत्साहित करने की बात लिख रहे हैं तो कुछ लोग उसकी खेती के लिए बीज भी मांग रहे हैं। 

DM Chandauli Tweet on Kala Chawal


 वहीं कुछ लोगों के द्वारा ऐसा कहा जा रहा है कि जिलाधिकारी को ट्वीट करने के साथ-साथ मंडी समिति जाकर वहां रखे काला चावल की स्थिति को भी देखनी चाहिए और किसानों से बातचीत करके उसकी मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए, ताकि किसानों की काला चावल में दिलचस्पी बरकरार रहे।

DM Chandauli Tweet on Kala Chawal


 आपको बता दें कि चंदौली जनपद में काला चावल की खेती 2018-19 में शुरू हुई थी और हर साल इसकी एरिया बढ़ती गई। लेकिन 2021-22 में एक बार फिर से इसके उत्पादन में कमी आने की उम्मीद है। क्योंकि पिछले 2 सालों से पैदा किया गया काला धान मंडी समिति में पड़ा हुआ है। इसे मौसम की मार को सहने के साथ साथ चिड़िया, गिलहरी व अन्य जानवर अपना आहार बना रहे हैं।

DM Chandauli Tweet on Kala Chawal

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*