जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ठंड से बचाव हेतु जनपद में अलाव व रैन बसेरों का हाल लेने निकलीं डीएम मैडम

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर से बाजारों में अभी तक कितने जगहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, जिस पर बताया गया कि अभी तक 6 जगहों पर अलाव जलाया जा रहा है।
 

जिले में अलाव की व्यवस्था करने का फरमान

जिलाधिकारी का मातहतों को सख्त निर्देश

सभी चौराहों व प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था

चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन ने सोमवार की देर रात्रि नगर पंचायत व जिला अस्पताल में भ्रमण कर जल रहे अलाव का निरीक्षण किया। उपस्थित लोगों के साथ जिलाधिकारी ने अलाव सकते हुए उनका हाल जाना। उन्होंने निर्देश दिये कि रैन बसेरों के पास अलाव जलने आदि व्यवस्था भी नियमित रूप से होनी चाहिए। जिससे वहां रहने वालों का ठंड से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि ठंड में कोई भी निराश्रित और गरीब व्यक्ति खुले आसमान के नीचे ना सोए। 

DM Chandauli inspection

जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत और प्रशासन की ओर से गरीब और निराश्रित लोगों के लिए रैन बसेरों का प्रबंध कर रखा है। जिला प्रशासन की पूरी कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित ना हो। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर एवं नगर पंचायत चन्दौली के वरिष्ठ लिपिक को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील स्तर से बाजारों व प्रमुख चौराहों पर प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित रखा जाए इसके लिए प्रतिदिन मानिटरिंग सुनिश्चित हो। 

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर से बाजारों में अभी तक कितने जगहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, जिस पर बताया गया कि अभी तक 6 जगहों पर अलाव जलाया जा रहा है। इसके साथ ही सभी चौराहों व प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाने हेतु प्रक्रिया तेजी से सुनिश्चित की जा रही है। कार्यवाही की प्रक्रिया को जल्द ही पूर्ण करते हुए उन सभी स्थलों पर भी अलाव लगातार जलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनता के प्रति संवेदनशील रहें। जहाँ जरूरत हो वहाँ तत्परता से कार्य करें। 
         DM Chandauli inspection  
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कहीं से भी ठंड की वजह से किसी दुर्घटना का मामला संज्ञान न आये इसके लिए पहले से ही जगह-जगह पर्याप्त अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद मुख्यालय स्थित प्रमुख चौराहों एवं स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित अन्य राजस्व कार्मिक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*