जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी और मतदान की तैयारियों का लिया जायजा, ऐसी है तैयारी

जिलाधिकारी संजीव सिंह के द्वारा पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल/ पार्किंग स्थल, पोलिंग पार्टी का बस्ता, सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लेने के लिये मण्डी परिसर का निरीक्षण किया गया। 
 

DM ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी और मतदान की तैयारियों का लिया जायजा

ऐसी है सारी तैयारी 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह के द्वारा पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल/ पार्किंग स्थल, पोलिंग पार्टी का बस्ता, प्रकाश व्यवस्था, लाउडस्पीकर, सीसीटीवी, पेयजल, मोबाइल टायलेट, हेल्फडेस्क सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लेने के लिये मण्डी परिसर का निरीक्षण किया गया। 

DM Chandauli inspection Polling Parties

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की चारों विधानसभा में मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी  तैयारियां कर ली है। हर मतदान केंद्र पर पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में मतदान कराया जायेगा। इसके अलावा सीसीटीवी, बेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। मंडी परिसर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
 

DM Chandauli inspection Polling Parties

इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन श्री उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्री अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*