नीति आयोग के इंडिकेटर्स पर अच्छा काम नहीं कर रहे अफसर, जिलाधिकारी को फिर दिलाना पड़ा याद
नीति आयोग के इंडिकेटर्स पर संतोषजनक काम नहीं
कई अफसर नहीं कर रहे मन से काम
बार-बार जिलाधिकारी को देने पड़ रहे निर्देश
चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में नीति आयोग के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित इंडीकेटर्स की सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतकों के सापेक्ष बेहतर प्रदर्शन किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कौशल विकास, शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित इंडीकेटर्स के आंकड़ों का अपने स्तर पर परीक्षण करें तथा इनमें सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। भविष्य में इंडीकेटर्स में बेहतर रैकिंग लाने के सम्बंध में प्रभावी कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग से प्राप्त अनटाइड धनराशि प्राप्त करने वाले विभागों से स्वीकृत प्रोजेक्टों के क्रियान्वयन एवं व्यय की समीक्षा की गई। समस्त संबंधित विभागों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुये स्वीकृत कार्यों का शीघ्र पूर्ण करायें जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, एमआईएस मैनेजर कौशल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*