जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला पोषण एवं कनवर्जेंस समिति की बैठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी की लापरवाही उजागर

आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण में कार्यदायी संस्था को अवशेष निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करा लिए जाने के निर्देश दिए तथा बाल विकास परियोजना अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण किए जाने हेतु सख्त रूप से निर्देशित किया।
 

मीटिंग में आंगनवाड़ी के काम को पूरा करने का फरमान

अफसरों को दिए खास तरह के निर्देश

चंदौली जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण एवं कनवर्जेंस समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संभव अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले वजन सप्ताह में पोषण ट्रैकर एप पर बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि संभव अभियान के अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों का थीम के अनुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किए जाएं।

 DM Meeting Nutrition and Convergence Committee

 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण में कार्यदायी संस्था को अवशेष निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करा लिए जाने के निर्देश दिए तथा बाल विकास परियोजना अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण किए जाने हेतु सख्त रूप से निर्देशित किया। साथ ही कहा कि बार बार निर्देश देने के बाद भी कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य अभी भी पूर्ण नहीं है, इससे जिला कार्यक्रम अधिकारी की भारी लापरवाही परिलक्षित होती है। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सत्यापन अविलंब रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया। 

#chandauli  #chandaulinews  #chandaulisamachar  #Chandaulilive

 चिन्हित कुपोषित बच्चों को चिकित्सकीय जांच कराने एवम् अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराए जाने, अल्प वजन के नवजात बच्चों व हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन एवं सुधार का नाम सहित विवरण प्रत्येक माह समिति के समक्ष उपलब्ध कराए जाने एवं शत प्रतिशत किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली वितरित किए जाने व खिलाए जाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय, जिला विद्यालय निरीक्षक बीपी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास के सीडीपीओ, खंड शिक्षा अधिकारी गण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*