जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सड़क पर उतरे जिलाधिकारी संजीव सिंह, लोगों से कर रहे अपील

चंदौली जिले के न्यू प्रिपवेल कोचिंग व ज्योति कान्वेंट स्कूल, अलीनगर के तत्वावधान में आज मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया।
 

मुगलसराय में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली

जिलाधिकारी ने की जनपदवासियों से मतदान करने की अपील

चंदौली जिले के न्यू प्रिपवेल कोचिंग व ज्योति कान्वेंट स्कूल, अलीनगर के तत्वावधान में आज मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया। आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में मुगलसराय विधानसभा के चकिया तिराहे से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 जिलाधिकारी ने कहा दिनांक 07 मार्च, 2022 को लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। कहा कि जनपद में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रैली, घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के तहत शत-प्रतिशत वोट डालने के लिए तमाम मुहिम जनपद में चलाई जा रही है।

DM Sanjeev Singh appealed to vote

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है। मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है, जिसका प्रयोग हमें बहुत सोच समझकर करना चाहिए। लोकतंत्र का महापर्व मतदान हमारे जिले में 07 मार्च को होना है। सभी मतदाता जाति, धर्म, सम्प्रदाय, दारू, मुर्गा, साड़ी आदि से ऊपर उठकर एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में भयमुक्त, निष्पक्ष और नैतिक मतदान करके जनपद के मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना योगदान दें।

रैली चकिया तिराहा से होते हुए सकलडीहा मोड़ तक गया। रैली के दौरान छात्र-छात्राएं 'खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे' युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान, पहले मतदान फिर जलपान' जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली चकिया तिराहे से शुरू होकर न्यू प्रिपवेल क्लासेज पर आकर समाप्त हुई ।

DM Sanjeev Singh appealed to vote


 उन्होंने आगे कहा कि इस बार जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें समाज के हर तबके के मतदाताओं की सहभागिता जरूरी है। जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूरे जनपद में स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है। यदि कहीं भी किसी भी प्रकार से इसका उल्लंघन हो रहा हो तो मतदाता इसकी जानकारी सी विजिल एप या जिला कंट्रोल रूम को दें, तत्काल कार्रवाई होगी।

डीसी एनआरएलएम आर.राम्या ने कहा कि लोकतंत्र में पांच वर्ष में एक बार मतदाता को अपने मतदान की शक्ति को दिखाने का मौका मिलता है। इसलिए निष्पक्ष, भयमुक्त होकर एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान करें, जिससे आपके क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके।  


स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने बताया कि समाज के दिव्यांग, 80 वर्ष के बुजुर्ग और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को उनके घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया है। मतदान बढ़ाने के लिए जिले के थर्ड जेंडर मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

इस अवसर पर सहायक नोडल प्रभारी स्वीप रविन्द्र प्रताप, अमरेंद्र पांडेय, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*