जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM का निर्देश : ईट-भट्टों एवं संदिग्ध जगहों पर हो लगातार छापेमारी

चंदौली जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक संपन्न हुई 

 

आदर्श आचार संहिता का पालन हो सुनिश्चित

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई 

 


चंदौली जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक संपन्न हुई 


इस दौरान निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्वाचन कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए अपने उत्तरदायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करने के निर्देश जिलाधिकारी ने  निर्वाचन से जुड़े समस्त प्रभारी अधिकारियों को दिए।


 जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधित समस्त प्रपत्रों की छपाई समय से करवा लिया जाए। समस्त मतदान कार्मिक प्रिकाशन/बूस्टर डोज अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अवश्य लगवा लें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी अपने स्तर से सुनिश्चित कर लें कि समस्त मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे। प्रशिक्षण स्थल पर कार्मिकों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करा लिये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। 


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा निर्धारित तिथियों में मतदान कार्मिकों को विस्तृत रूप से मतदान प्रक्रिया की ट्रेनिंग अच्छी तरीके से दे दिया जाए, जिससे मतदान के दौरान कोई दिक्कत न आये और निष्पक्षता और सफलता पूर्वक निर्वाचन कार्य सम्पन्न हो सके। अतिरिक्त/रिजर्व में लगे मतदान कार्मिकों के रुकने/ठहरने का स्थान चिन्हित कर वहां सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिया जाय। मतदान केंद्रों पर कार्मिकों के भोजन,पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की तैयारी पहले से करा लिया जाए। कोई मतदान कार्मिक किसी अन्य जगहों/ स्थानों पर किसी का आतिथ्य स्वीकार क़त्तई नहीं करेगें। यदि कही संज्ञान में मामला आया तो संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।  


जिलाधिकारी ने कहा समस्त चिकित्सालयों, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवाएं एवं चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित रहे ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में कार्मिक का इलाज तत्काल कराया जा सके। स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम कराने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए। स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखने आदि का प्रबंध समय से सुनिश्चित करा लिया जाए। नामांकन स्थलों पर पहले से ही बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर लिया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई न बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता पर्ची समय से मतदाताओं को वितरित कर दिया जाय। 

DM chandauli meeting


परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान कार्मिकों को लाने व ले जाने के लिए वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा लिया जाए। वाहनों में पोलिंग पार्टियों को बैठने के लिए पर्याप्त सीट रहे इसके लिए परिवहन विभाग ठोस रणनीति पहले से बना ले। साथ ही मतदान दिवस के दिन मतदान समाप्ति के शाम को ट्रैफिक व्यवस्था पर पूरी तैयारी कर लिया जाए। किसी पोलिंग पार्टियों को जाम या पैदल चलने की स्थिति न पैदा हो। जनपद में आदर्श आचार संहिता का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित हो, फ्लाइंग एस्क्वाइड दस्ता लगातार मुस्तैद रहे। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो। 

जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ईट भट्टों एवं संदिग्ध जगहों पर लगातार छापेमारी धरपकड़ जारी रखा जाए, अवैध मदिरा आदि के संचरण/ भंडारण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहे। कहीं भी किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इस पर सतर्क दृष्टि रखी जाय।चुनाव के दौरान बाहर से बल्क में शराब ले जाने या आने की संभावना हो सकती हैं इस पर विशेष चेकिंग अभियान जारी रखा जाए। 


इस बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी चकिया पीपी मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आरआर राम्या, मुख्य कोषाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी/आर0 ओ0, एईआरओ, समस्त प्रभारी अधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*