जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM ने बैठक कर दिए कई निर्देश, होली के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

होली व शबे-रात के आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति एवं आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित रखने हेतु जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 
 
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग की बैठक 

चंदौली जिले में होली व शबे-रात के आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति एवं आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित रखने हेतु जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि होली व शबेरात त्योहारों की संवेदनशीलता को देखते हुए होलिका दहन एवं शान्ति समिति की बैठक तत्काल करा लिया जाए। इन त्योहारों के दृष्टिगत पर्याप्त साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता आदि सुनिश्चित रहे। 

होलिका दहन स्थलों की जांच कर लिया जाए जिससे किसी विवादित स्थल पर होलिका दहन न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि होलिका दहन परंपरागत स्थानों पर ही किया जाय। उक्त त्योहारों के दौरान विद्युत विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, जल निगम, खाद्य रसद व खाद्य सुरक्षा विभाग तथा चिकित्सा विभाग आदि से समन्वय करते हुए समय से समस्त कार्यवाइयों को सुनिश्चित कर लिया जाए। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शराब की दुकानों पर लगातार जांच जारी रखे। किसी भी दशा में अवैध/जहरीली शराब की बिक्री कदापि न हो यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि होली के दिन जनपद की समस्त देशी शराब, बिदेशी मदिरा, बीयर तथा भांग आदि की दुकानें पूर्णतया बन्द रहेंगी। इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में होली व शबेरात का पर्व पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं शांतिपूर्वक मनाया जाएगा। त्योहार में विघ्न डालने व शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

इस बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा , अपर पुलिस अधीक्षक, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी चकिया प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वाइन मजिस्ट्रेट आर आर राम्या, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, जिलापंचायत राज अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*