जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गर्मी के मौसम में पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता, पशुओं व पक्षियो के पीने के लिये पानी के प्रबंध किये जाने हेतु DM ने की बैठक

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त गौशालाओं में गर्मी के मौसम को देखते हुए धूप व लूह से बचाव हेतु शेड/ छाया के साथ ही उनके लिए चारा-पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे।
 

 चंदौली जिले में गर्मी के मौसम की दृष्टिगत जनपद में पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था एवं गौशालाओं में पशुओं के चारा-पानी आदि आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त गौशालाओं में गर्मी के मौसम को देखते हुए धूप व लूह से बचाव हेतु शेड/ छाया के साथ ही उनके लिए चारा-पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में भूसा बैंक के लिए भवन चिन्हित कर ले तथा लोगों से स्वैच्छिक भूसा दान के लिए काश्तकारों एवं ग्रामीणों से वार्ता करें। गौशालाओं के आसपास जमीन चिन्हित कर पशुओं के लिए हरे चारे की बुआई कराये। 

उन्होंने सहभागिता योजना के अंतर्गत पशुपालकों को पशुओं की सुपुर्दगी एवं उन्हें समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। छुट्टा पशुओं का धर पकड़ कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए कोई भी पशु सड़कों एवं किसानों के खेत में अनावश्यक घूमते हुए नहीं दिखने चाहिए। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण एवं स्वास्थ्य के  समुचित देखभाल के लिए निर्देश दिये। गौशालाओं में साफ सफाई की नियमित व्यवस्था के साथ ही गर्मी के दृष्टिगत पशुओं को हरा-चारा आदि के साथ गुड एवं नमक भी दिये जाने के निर्देश दिये। आगामी एक माह तक अभियान चलाकर गौशालाओं का सत्यापन कराने व व्यवस्थाओ को चाक-चौबंद किये जाने के निर्देश दिए। 

DM held a meeting on the availability of drinking water during summer season


गर्मी के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कहीं भी पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं होने पाए इसको गंभीरता से सुनिश्चित किया जाय। खराब हैंडपम्पों का तत्काल मरम्मत/रिबोर कराये जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। साथ ही ऐसे हैंडपंपों की प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल की समस्या से निपटने के लिए आवश्यकता अनुसार पानी के टैंकरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पेयजल की समस्या का निस्तारण के लिए जिला स्तर एवं एवं विकास खंडों में तत्काल कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया जाए। 

इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ऐसे तालाबों को चिन्हित कर लिया जाए जिन पर खेती की जा रही है उनको अतिक्रमण मुक्त कराते हुए मनरेगा के अंतर्गत उनकी खुदाई कराई जाए। ऐसे तालाबों के मेढ़ों पर वृक्षारोपण के भी कार्य कराए जाएंगे। गर्मी के मौसम को देखते हुए पशुओ एवं पक्षियों के लिए तालाबों की अविलम्ब सफाई कराकर उसमें पानी का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करें। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी गण अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*