विधानसभा चुनाव को लेकर DM ने की बैठक, बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं पर हुई चर्चा
विधानसभा चुनाव को लेकर DM ने की बैठक
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं पर हुई चर्चा
चंदौली जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक के दौरान मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण, निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों के मतदान, 80 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, ऑब्ज़र्वर्स के ठहरने उनके साथ लाइजन अफसर व स्टाफ की तैनाती आदि के विषय मे चर्चा के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम तैयार कर लिया जाए व निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों के मतदान की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जनपद में 80 वर्ष आयु के ऊपर के एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान किए जाने हेतु तैयारियां सुनिश्चित कर लिया जाए । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष आयु से अधिक के एवं दिव्यांग ऐसे मतदाता जो पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान नही कर सकते उनको घर से ही पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान किये जाने की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद में चारों विधान सभाओं में ऐसे कुल 227 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने घर से पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने का विकल्प दिया है जिसमे विधानसभा मुगलसराय से 79, सकलडीहा से 03, सैयदराजा से 63 व चकिया से 82 मतदाता हैं। जिलाधिकारी ने इन मतदाताओं के मतदान के लिए अविलंब पर्याप्त पोलिंग पार्टियां/टीमों के गठन करने के निर्देश दिए जो इन मतदाताओं के घर जाकर मतदान कार्य सम्पन्न कराएंगी।जनपद में इन बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के मतदान हेतु 02 व 03 मार्च 2022 की तिथि निर्धारित की गयी है। संबंधित मतदाताओं को बीएलओ आदि के माध्यम से भी पूर्व में ही सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। मतदान के दिन चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी वहां अपने एजेंट भी तैनात कर सकेंगे।
इस बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के चारों विधानसभा सभाओं के लिए नियुक्त मा0 प्रेक्षक,व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक के ठहरने वाले स्थलों के साथ ही वहां कम्प्यूटर सेट ,यू पी एस, सी पी यू, प्रिंटर, नेट कनेक्टिविटी आदि एवं पर्याप्त स्टाफ की तैनाती अविलंब किये जाने के निर्देश दिए। प्रेक्षक गणों के लिए वाहनों आदि के प्रबंध के साथ ही प्रत्येक विधानसभा की महत्वपूर्ण सूचनाओं की बुकलेट अविलंब तैयार किये जाने के भी निर्देश दिए।
वही बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी/उपनिर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी,जॉइंट मजिस्ट्रेट चकिया प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर आर रम्या, समस्त उपजिलाधिकारी/ आर0ओ0, ए आर0ओ0, लाइजनिंग अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*