जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर DM की बैठक, 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज

चंदौली जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह-2022 हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
 

जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

15 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज

चंदौली जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह-2022 हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।  जिलाधिकारी  ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह , दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के संबंध में समस्त तैयारियां सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

इस दौरान सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थान वाणिज्य/औद्योगिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे तथा इन स्थानों पर खादी निर्मित ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों एवं मोहल्लों में प्रभात फेरी निकाली जाए, जिसमें झंडा गीत एवं अन्य राष्ट्रभक्ति गीतों का गायन किया जाए। शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिसमें राष्ट्रगान जन गण मन का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो। विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए तथा देश के लिए शहीदों/देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग बताए जांए, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो। इसके अतिरिक्त देश प्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाएं। स्वतंत्रता समारोह के दौरान शासन द्वारा संचालित/कल्याणकारी कार्यक्रमों योजनाओं के साथ ही शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस दौरान ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण के साथ-साथ वृक्षारोपण प्रकाश व्यवस्था, संगोष्ठी तथा देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाय। इसके साथ ही स्वतंत्रता सप्ताह 11 से 17 अगस्त, 2022 की अवधि में निर्देशानुसार प्रभात फेरिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किये जाय। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त 2022 की रात्रि में सरकारी कार्यालयों/भवनों तथा अन्य महत्वपूर्ण इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों सजावटी लाइटों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेलवे प्रेक्षागृह मुगलसराय में दिनांक 11 से 15 अगस्त, 2022 तक संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कलाकारों द्वारा बिरहा लोक गायन, देशभक्ति गायन, लोक गायन आदि के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।  

DM meeting

इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रातः 7:00  बजे विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाए। जिलाधिकारी ने प्रातः 8:00 बजे सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय गान हेतु समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया। साथ ही समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण उपरांत विविध कार्यक्रम आयोजित करवाए जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। प्रातः 8:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, तहसील चंदौली, चकिया व सकलडीहा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिस के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी गण होंगे। प्रातः 9:00 बजे नगर पंचायत चंदौली परिसर स्थित शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण एवं जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को माल्यार्पण एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी चंदौली को दिये। इसी प्रकार नगर पंचायत सैयदराजा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर सम्मान एवं माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी सैयदराजा को दिए। इसी प्रकार धानापुर शहीद स्मारक स्थल पर भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।  जिला चिकित्सालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को फल वितरण, क्रास कंट्री दौड़, कवि सम्मेलन, संस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जायेगा। 


इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदारगण, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*