जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली कोतवाली में दर्ज हो गया डिप्टी RMO अनूप श्रीवास्तव व सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा

अधिवक्ताओं के आक्रोश के आगे सदर कोतवाली पुलिस को झुकना पड़ा और पुलिस ने चंदौली जिले के डिप्टी आरएमओ और उनके कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 

अधिवक्ताओं ने किया हंगामा

कोतवाली पुलिस को दर्ज करनी पड़ी F.I.R

डिप्टी RMO पर लूट व भ्रष्टाचार का मुकदमा

 

चंदौली जिले में अधिवक्ताओं के आक्रोश के आगे सदर कोतवाली पुलिस को झुकना पड़ा और पुलिस ने चंदौली जिले के डिप्टी आरएमओ और उनके कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 बताया जा रहा है कि चंदौली कचहरी के सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर दोनों सड़कों को जाम कर दिया था। इसके बाद काफी देर तक पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच मान मनौव्वल का सिलसिला जारी रहा, लेकिन अधिवक्ता अपनी मांग पर अड़े रहे और उन्होंने साफ-साफ ऐलान कर दिया कि जब तक डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव और उनके साथियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के साथ ही लूट व संगठित होकर हमला करने जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं होता, तब तक वह अपना चक्का जाम खत्म करने वाले नहीं हैं। साथ ही साथ अधिवक्ताओं ने यह भी कह दिया कि वह कल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भी अपनी मांग को उठाएंगे। 

 इस तरह के ऐलान के बाद चंदौली कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल गए और उन्हें आनन-फानन में जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पड़ा।

Deputy RMO Anoop Srivastava

 बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली पुलिस को पड़या निवासी अमित कुमार सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 29 दिसंबर 2021 को जब वह नवीन मंडी समिति स्थित धान क्रय केंद्र पर धान बेचने के संदर्भ में बात करने के लिए अपने साथी संजय कुमार सिंह के साथ गए थे तो वहां पर मौजूद जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव और उनके सहयोगी कर्मचारी मृदुल उपाध्याय सरोज श्रीवास्तव और अन्य 2 लोग मौजूद थे। इन सभी लोगों के सामने अमित सिंह ने अपने 228 कुंटल धान बिक्री के बाद अंगूठा लगाने की कार्यवाही पूर्ण करने की बात कही, तो वहां मौजूद डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अंगूठा ऐसे नहीं लगता है। सभी लोगों को मैनेज करना पड़ता है। इसके एवज में 20 हजार रुपए दे दीजिए। तभी आपका अंगूठा लगेगा।

 इसी बात से नाराज होकर अमित कुमार सिंह ने इसका प्रतिकार किया और 20 हजार देने से इनकार किया है। इस इंकार के बाद वहां मौके पर उपस्थित उनके कर्मचारी और अधिकारी एक राय होकर अमित कुमार सिंह और संजय सिंह को गाली देने लगे। इसके साथ ही उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इस दौरान उनके विरोध करने पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने जबरदस्ती पकड़ लिया और उनके मोबाइल व अमित सिंह के पास पड़े 5 हजार नगदी का संजय सिंह का 8 हजार नगदी छीन लिया। साथ ही उन सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं अमित सिंह का मोबाइल उठाकर धान पर फेंक दिया।

 इस घटना के बाद किसान अमित सिंह और संजय सिंह एफआईआर दर्ज कराने की सूचना लेकर कोतवाली पहुंचे थे, लेकिन पुलिस इस मामले में आनाकानी कर रही थी। बुधवार को जब अधिवक्तागण एकजुट होकर चक्काजाम आंदोलन करने की धमकी देते हुए काफी हंगामा मचाया तो चंदौली कोतवाली पुलिस ने उनके सहयोगियों के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506, 392 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मुकदमा कायम किया है।

 अब चंदौली जिले के डिप्टी आरएमओ पर संगठित होकर हमला करने, लूट करने तथा धान खरीद में भ्रष्टाचार करने का मामला चलेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*