विधायक की पहल पर कंदवा इलाके में खुले 4 नए धान खरीद केन्द्र, इन गांवों में उठने लगी मांग
विधायक सुशील सिंह की पहल
असना-अमड़ा-अरंगी-बरहनी में बने केन्द्र
इसके साथ ही इलाके के 4 और गांवों में बढ़ने लगी मांग
चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के 40 गांवों के लिए मात्र एक धान क्रय केंद्र होने से किसानों में नाराजगी चल रही थी। किसान चिंतित थे कि क्रय केंद्र पर उनके धान की खरीद कैसे हो पाएगी। ऐसी स्थिति में विधायक सुशील सिंह की पहल पर क्षेत्र में शनिवार से चार नए धान क्रय केंद खुलने की बात बतायी जा रही है।
जिले के अधिकारियों के द्वारा मनमाने तरीके से धान खरीद केन्द्र बनाने की शिकायत पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की पहल पर क्षेत्र में शनिवार से चार नए धान क्रय केंद खुलने की बात कही जा रही है, जिससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। अभी तक विभाग के द्वारा क्षेत्र के चिरईगांव में मात्र एक क्रय केंद्र खोला गया था। इससे किसान काफी परेशान दिख रहे थे। उनका कहना था कि धान बेचने के लिए उन्हें भटकना पड़ेगा।
जैसे ही इसकी जानकारी सैयदराजा विधायक सुशील सिंह को हुयी तो विधायक ने इस संदर्भ में जिलाधिकारी ईशा दुहन से बात की। जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र के असना, अमड़ा व अरंगी में विपणन विभाग और बरहनी में पीसीएफ का क्रय केंद्र शनिवार को खोलने का निर्देश दिया गया। क्रय केंद्रों के खुलने से किसान काफी गदगद हैं। साथ ही विधायक को धन्यवाद देते हुए किसानों ने तेल्हरा, अदसड़, घोसवा, इमिलिया सहित अन्य गांवों में भी क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*