जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनपद वासियों के लिए चालू हो गई डायलिसिस की सुविधा, मुख्यमंत्री ने वर्चुअल किया उद्घाटन

पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया गया।
 

चंदौली जनपद वासियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन करते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी सौगात दी है।

 आपको बता दें कि बिहार बॉर्डर से लगे चंदौली जनपद के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया गया।  चंदौली जनपद वासियों की अब जिला हॉस्पिटल में निःशुल्क डायसिस हो पाएग। 

डायलिसिस सेंटर में कुल 6 बेड है जिसमें 1 बेड संक्रमित मरीज के लिए तथा पांच सामान्य रोगियों के लिए रखा गया है।
प्रतिदिन कुल 3 सिफ्टो में 18 परसेंट की डायलसिस होगी।पहला सिफ्ट सुबह 7:00 से 11:00 और दूसरा सिफ्ट दोपहर 12 से 4 तथा अंतिम सिफ्ट सायं 5:00 से 9:00 तक चलेगा। यह सुविधा रजिस्ट्रेशन के द्वारा नंबर से दी जाएगी।

 इस संबंध में जनपद के जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इससे  जिले में विशेष रुप से गरीब तबके के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। अभी तक लोग वाराणसी बीएचयू में लाइन लगाकर डायलसिस के लिए परेशान थे। उन्हें यह सुविधा जनपद में आसानी से मिल जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार डायलसिस सुविधा प्रारंभ कर दी गई है जो पूरी तरह से निःशुल्क है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*