जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम साहब ने जाना अपना गोद लिए मरीज का हाल, घर जाकर दी पोषण सामग्री

जनपद में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी संजीव सिंह ने नवहीं गांव के लिए गोद लिए क्षय रोगी अमित कुमार (उम्र 17 वर्ष)  को उनके घर पहुंच कर पोषण सामग्री प्रदान करने के साथ उसके बारे में जानकारी
 
जिलाधिकारी द्वारा मरीज से उनके स्वास्थ्य एवं चल रही दवा के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली

जनपद में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी संजीव सिंह ने नवहीं गांव के लिए गोद लिए क्षय रोगी अमित कुमार (उम्र 17 वर्ष)  को उनके घर पहुंच कर पोषण सामग्री प्रदान करने के साथ उसके बारे में जानकारी ली। 

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मरीज से उनके स्वास्थ्य एवं चल रही दवा के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली गई। उन्होंने मौके पर उपस्थित सीएमओ व जिला क्षय रोग अधिकारी को मरीज को समय से दवा देने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि जिन लोगों को ज्यादा दिनों या दो सप्ताह से अधिक दिनों से खांसी आ रही है वे अपने बलगम की जांच अवश्य करवा लें। यदि टीबी जैसी बीमारी निकलती है तो उसका तत्काल उपचार शुरू करवा दें। सरकारी अस्पतालों में इसका इलाज निशुल्क है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*