जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मतदान प्रशिक्षण से आज भी गायब रहे 116 मतदान कार्मिक, यह है उनके लिए आदेश

चंदौली जिले के महिंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज परिसर में तीसरे दिन भी मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न जारी रहा।
 

जिलाधिकारी ने दी है ट्रेनिंग न लेने वाले कार्मिकों को चेतावनी

10 फरवरी को नहीं आए तो हो जाएगी जेल

चंदौली जिले के महिंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज परिसर में तीसरे दिन भी मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न जारी रहा। विभिन्न कक्ष में चल रहे मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरी निर्वाचन की प्रक्रिया को समझाया और बताया गया।

इस दौरान कहा गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है। आप सभी के ऊपर मतदान को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी होती है। अतः इसके लिए आवश्यक है कि आप लोग मतदान प्रक्रिया से भलीभांति अवगत हो जाएं। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम एवं मतदान प्रक्रिया का सामान्य प्रशिक्षण की पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें। जहां कहीं भी शंका हो दोबारा पूछकर उसका समाधान कर लें और पूरी तरह से संतुष्ट होकर ही जाएं।

जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के प्रशिक्षण कार्यक्रम महिंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज दोनों पालियों में प्रशिक्षित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आज प्रत्येक पाली में 760-760 मतदान कार्मिक अधिकारी कुल 1520, मतदान कार्मिकों का सैद्धान्तिक व ईवीएम का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में कुल 47 मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय अधिकारी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में प्रथम पाली में कुल 69 मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया गया है।

बताया गया है कि अनुपस्थित सभी कार्मियों को 10 फरवरी 2022 को प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का आदेश दिया गया है। अन्यथा घोर अनुशासनहीनता मानते हुए ऐसे कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी।
          

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, मास्टर ट्रेनर्स सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*