बाढ़ के खतरे के दृष्टिगत रखें सतर्क दृष्टि, समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं रहे मुकम्मल : जिलाधिकारी
किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए तैयार
अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश
जिलाधिकारी ने की अफसरों के साथ मीटिंग
चंदौली जनपद में संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए अवश्यक प्रबंध सुनिश्चित रखे जाने हेतु जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्भावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए जनपद की समस्त बाढ़ चौकियों का तत्काल निरीक्षण कर लिए जाय। वहां साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, खाद्य सामग्रियों इत्यादि की पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करा लें। पशुओं के लिए भी सुरक्षित स्थान, चारा पानी की पर्याप्त प्रबंध रहे, यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए। बाढ़ के संभावना को देखते हुए बाढ़ क्षेत्र के गावों में मुनादी करा दिया जाए।
जिलाधिकारी ने नदी के वाटर लेवल की स्थिति का नियमित रिकॉर्ड रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बाढ़ एरिया से लगे क्षेत्रों में चिन्हित अस्पतालों, बाढ़ चौकियों में आवश्यक दवाओ आदि की पर्याप्त व्यवस्था सहित मेडिकल टीमों की तैनाती सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाए , समस्त व्यवस्थाएं अलर्ट पर रहें। कहा कि बाढ़ से प्रभावित होने वाली एरिया से गर्भवती महिलाओं को पहले से ही अन्य सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सकलडीहा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*