संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने रैली को दिखाई हरी झंडी
चंदौली जिले में 1 जुलाई से 31 जुलाई, 2022 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नाले-नालियों की व्यापक साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई छटाई ,कूड़ा निस्तारण एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था, नियमित साफ-सफाई, व्यक्तिगत साफ-सफाई पर विशेष रूप से बल दिया जाय। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों के सोर्स को खत्म करने के लिए छतों, कूलरों, टूटे-फूटे बर्तन, टायर आदि में जलजमाव न होने दिया जाए।इनकी नियमित साफ सफाई किया जाय। उन्होंने कहा कि घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने दें, पानी निस्तारण का समुचित प्रबंध रहे। इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए व्यापक जन-जागरूकता व प्रचार-प्रसार किया जाय। लोगों को इससे बचने के उपाय बताये जाय। उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चों का निर्धारित टीकाकरण का कार्य कर लिया जाय। लोगों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस दौरान कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। संचारी रोगों से बचाव के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनें। अगर कही संचारी रोगों के लक्षण दिखे तो तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना के अनुसार समस्त कार्यवाहियां प्रभावी रूप से किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा आशा बहने घर घर जाकर बुखार, टीबी रोगियों व कुपोषित बच्चों की जांच कर उनकी सूची बनाएंगी साथ ही मलेरिया डेंगू आदि बीमारियों से बचाव व सोर्स रिडक्शन का कार्य करेंगी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, पंचायत राज, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष चंदौली सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*