रामधारी सिंह दिनकर की 48वीं पुण्यतिथि पर दहेज मुक्त विवाह, विधायक ने दिया आशीर्वाद
कार्यक्रम में तीन जोड़ी का दहेज मुक्त सामूहिक शादी कराया
दहेज मुक्त समाज की स्थापना किया जा सके
रामधारी सिंह दिनकर के 48वें पुण्यतिथि पर समिति ने रविवार को दहेज मुक्त सामूहिक शादी समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में तीन जोड़ी का दहेज मुक्त सामूहिक शादी कराया गया।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व अन्य लोगों ने नवदम्पतियों को आर्शीवाद देने का काम किया।
रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के दहेज मुक्त सामूहिक शादी कार्यक्रम का काफी सराहना हो रहा है। समिति ने निर्णय लिया है कि आने वाले समय मे क्षेत्र में दहेज मुक्त शादी करवाने के अभियान को तेज किया जाएगा। रविवार को शादी कार्यक्रम में निशा देवकली व सुखदेव करहनिया सेवराई, गीता राय पौनी व गोविंद राय नरायनपुर दिघवट, सुनीता पौनी व मंगल राजभर रानेपुर एक दूजे के हो गए।
शादी कार्यक्रम में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह सहित तमाम लोगो ने दहेज मुक्त शादी समारोह में शामिल हुए। सभी उपस्थित जनसमुदाय ने शादी कार्यक्रम में शामिल होकर नवदम्पतियों को एक दूजे का होने का आर्शीवाद दिया। दहेज मुक्त शादी समारोह के आयोजन पर क्षेत्र वासी काफी सराहना कर रहे है। ताकि दहेज मुक्त समाज की स्थापना किया जा सके।
इस मौके पर बृजेश सिंह गुड्डू, अभिमन्यु सिंह, महेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह दीपू, राणा प्रताप सिंह, भगवती तिवारी, इंदल सिंह बाबा, पवन सिंह आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*