जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हादसे के बाद 45 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे डॉ. आशुतोष, अस्पताल पहुंचते चली गयी थी जान

गंज बसनी निवासी श्याम नारायण उपाध्याय के पुत्र डॉ आशुतोष उपाध्याय जन्सो की मड़ई पर अपना मकान बनाकर रहते थे और वहीं पर वह निजी प्रैक्टिस भी करते थे।
 

थोड़ी जल्दी मिलती मदद तो बच सकती थी जान, डॉ आशुतोष उपाध्याय जन्सो की मड़ई में करते थे प्रैक्टिस, पत्नी महिला विंग में संविदा पर चिकित्सा अधिकारी 

 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एआरटीओ कार्यालय के पास मंगलवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार चिकित्सक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

Dr Ashutosh Upadhayay

 बताया जा रहा है कि गंज बसनी निवासी श्याम नारायण उपाध्याय के पुत्र डॉ आशुतोष उपाध्याय जन्सो की मड़ई पर अपना मकान बनाकर रहते थे और वहीं पर वह निजी प्रैक्टिस भी करते थे। मंगलवार को चंदौली से अपना काम करके वह वापस लौट रहे थे। तभी एआरटीओ कार्यालय के समीप मुगलसराय की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और वह सड़क पर गिर पड़े।

Dr Ashutosh Upadhayay

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दौरान दोनों पैर पूरी तरह से टूट गए थे। राहगीरों ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन गाड़ियों को पहुंचने में लगभग 45 मिनट का समय लगा। तब तक चिकित्सक सड़क पर ही औंधे मुंह सड़क पर ही पड़े रहे। बाद में पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी चंदौली जिला अस्पताल की महिला विंग में संविदा पर चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*