डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने अबीर गुलाल से होली खेलकर मनाई 3 विधानसभाओं में जीत की खुशी
चार विधानसभाओं में 3 पर भाजपा की जीत
अबीर गुलाल से होली खेलकर कार्यकर्ताओं को बधाई
चंदौली जनपद के नवीन मंडी स्थल पहुंचकर मतगणना के बाद केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने जनपद के चार विधानसभाओं में 3 पर जीत के बाद अबीर गुलाल से होली खेलकर कार्यकर्ताओं को बधाई दिया।
आपको बता दें कि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री व चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र पांडे ने 2017 के वर्चस्व को कायम रखते हुए चार विधानसभाओं में 3 पर पुनः विजय हासिल करने पर अपने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए अबीर गुलाल से आज ही होली खेल लिया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग कहते हैं प्रदेश में काबा उत्तर प्रदेश में भाजपा का जलवा बा। उन्होंने अपने सरकार के किए गए कार्यों के चलते पुनः प्रदेश में सरकार बनने तथा जिले में 3 सीट पर जीत होने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेश कमेंट देने लायक पार्टी नहीं रह गई है। जिसका जनाधार नहीं है उसके लिए कुछ कहना बेकार है।
वही सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव के 400 के पार के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अखिलेश का बयान बचपना और कम सोच वाला था। मोदी और योगी जी के सोच ईमानदार, काम दमदार का परिणाम है कि जनता ने पुनः भारी समर्थन देकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाया है। जो भी अधूरे कार्य है वह पूरे होंगे उन्होंने विधायकों के बुलडोजर से पहुंचने पर कहा कि बुलडोजर का संकेत विकास का है और अपराधियों पर 24 घंटे उनके विनाश के लिए चलने वाला है।
सकलडीहा विधानसभा की हार पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने हमारे भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी का समर्थन किया है उसका आभार दिल से है और जो कमियां हैं उनको पूरा करने के लिए आगे और भी बेहतर तरीके से मेहनत किया जाएगा ताकि सकलडीहा विधानसभा भी हमारी रहे और वहां के लोगों को भी प्रतिनिधित्व मिल सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*