जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रक व ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर, ट्रैक्टर चालक की मौके पर हुई मौत

इसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जब इसकी सूचना सैयदराजा पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले ट्रैक्टर चालक को बाहर निकाला तो पता चला कि उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
 


चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के परेवां गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक व ट्रैक्टर में हुई जोरदार टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

 बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के परेवा गांव के पास नेशनल हाइवे के पास यूपी से ईंट लादकर बिहार की तरफ जा रहे ट्रैक्टर को पीछे से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जब इसकी सूचना सैयदराजा पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले ट्रैक्टर चालक को बाहर निकाला तो पता चला कि उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी। साथ ही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को कब्जे में लेकर मामले में जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने की बात कह रही है।
 

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि टक्कर मारने वाली ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रैक्टर चालक शंकर दयाल राम पुत्र  राम सूरत राम बिहार के कैमूर जिले का निवासी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ साथ परिवार के लोगों को इस हादसे की जानकारी दे दी गयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*