गुमशुदा दुलारे की है तलाश, मदद करने वाले लोगों को मिलेगा इनाम
कई दिनों से लापता हैं दुलारे बियार
खोजने में करिए मदद और पाइए इनाम
इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन
चंदौली जिले के मुख्यालय के समीप स्थित पुरवा तालुका चकिया गाँव का रहने वाला एक व्यक्ति लगभग 5 दिनों से घर से लापता है, जिसको की खोजने के लिए घर वाले काफी परेशान हैं और बहुत खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल पा रहा है।
बताते चलें कि ग्राम पुरवा तालुका चकिया, पोस्ट जगदीश सराय के रहने वाले दुलारे बियार पुत्र लल्लू (उम्र लगभग 52 वर्ष) रंग हल्का गोरा (गेहुंआ कलर) कद 5 फीट 6 इंच कपड़े में रंग नीला कलर का शर्ट और हरे रंग धारीदार लुंगी व लाल रंग का गमछा और हल्का सफ़ेद रंग का साल लेकर घर से निकले हैं। वह अपने घर से खेत के लिए 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे निकले थे, लेकिन अब तक घर वापस नहीं आये।
इस संबंध में परिवार वालों ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी। घर परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की, परंतु आजतक उनका कोई पता नहीं चला। उसके बाद परिवार वालों ने चंदौली पुलिस को गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जिस किसी भी व्यक्ति को इस व्यक्ति की हुलिया रंग या इस व्यक्ति की जानकारी हो तो वह लोग तत्काल इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक चंदौली मोबाइल नंबर 9454400262, क्षेत्राधिकारी मो. 9454401618, प्रभारी निरीक्षक मो. 9454403183, परिवार वालों का नंबर 6392808329 (परदेशी) या 9336504425 (संतोष कुमार) के नंबर पर जानकारी दे सकते हैं। या चंदौली समाचार से भी संपर्क करके मो. नंबर 8858726650 पर जानकारी दे सकते हैं।
परिवार वालों ने कहा है कि दुलारे बियार को खोजने में मदद करने वाले या पता लगाकर जानकारी देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*