जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली सहकारिता विभाग के संग्रह अमीन की हुई भावभीनी विदाई

हायक निबंधक कार्यालय पर आज सेवानिवृत्त सहकारी कुर्क अमीन दुलारे लाल की विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अंगवस्त्रम व माल्यार्पण के साथ भावभीनी विदाई की गई।
 
सहकारी कुर्क अमीन दुलारे लाल की विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अंगवस्त्रम व माल्यार्पण के साथ भावभीनी विदाई की गई

जिला मुख्यालय स्थित सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक कार्यालय पर आज सेवानिवृत्त सहकारी कुर्क अमीन दुलारे लाल की विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अंगवस्त्रम व माल्यार्पण के साथ भावभीनी विदाई की गई। इस दौरान अजय कुमार मौर्य सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता चंदौली ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि दुलारे लाल अमीन अपने सेवाकाल के दौरान पूरी सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी व लगन के साथ विभागीय वसूली में कार्य करने के साथ ही साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अन्य विभागीय कार्यों में भी अपना सहयोग भरपूर देते रहे। जो विभाग के लिए और हम सभी लोगों के लिए अत्यधिक सराहनीय रहा। 

इस भावभीनी विदाई के अवसर पर सेवानिवृत्त संग्रह अमीन दुलारे लाल ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि आप सभी को जब भी मेरी कोई आवश्यकता पड़ेगी आप मुझे याद करिएगा और मेरा आप सभी लोगों को सहयोग मिलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से यह आशा एवं विश्वास रखता हूं कि आप लोग भी मेरी तरह कार्य करें जिससे  विभाग के कार्यों को गति मिल सके।अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सेवा में दुलारे लाल के कार्यकाल की सराहना की गई।इसके पूर्व अधिकारियों द्वारा  सेवानिवृत्त दुलारे लाल को अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य रूप में भगवान द्विवेदी, विनोद पांडे, मनोज सिंह जिला सहकारी अधिकारी,गोपाल सिंह शाखा प्रबंधक एल डी बी चंदौली, शरद कुमार सिंह,वीरेंद्र सिंह, जयप्रकाश यादव, विश्वनाथ यादव,नीरज कुमार, प्रभात कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*