जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मतदान के लिए मास्टर ट्रेनर हुए प्रशिक्षित : पहले दिन 106 मास्टर ट्रेनरों को दिया गया ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है । शुक्रवार देर शाम तक महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में 105 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया ।
 

मतदान के लिए मास्टर ट्रेनर हुए प्रशिक्षित

पहले दिन 106 मास्टर ट्रेनरों को दिया गया ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण

चंदौली जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है । शुक्रवार देर शाम तक महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में 105 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया ।

 EVM and VVPAT training to 106 master trainers


जनपद चंदौली की 04 विधानसभा सीटों पर 07 मार्च को मतदान होना है । इससे पहले सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है । मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण ने ट्रेनरों को निर्वाचन की पारदर्शिता के दृष्टिगत शुक्रवार को बकाएदे ईवीएम की पूरी जानकारी, माक पोल, टेंडर वोट, चैलेंज वोट, मॉकपोल के बाद ईवीएम की कंट्रोल यूनिट को क्लियर करना, मतदान शुरू होने के पश्चात एजेंट की घोषणा सहित मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विस्तृत जानकारी प्रोजेक्ट व मौके पर ईवीएम मशीन के बारीकियों के बारे जानकारी दी गई।

 EVM and VVPAT training to 106 master trainers

वहीं सीडीओ ने बताया कि ईवीएम व वीवी पैट मशीनों के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित कर इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी दी गयी ।


मास्टर ट्रेनरों को 40 अंक का टेस्ट भी देने पड़े


मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण बेहद बारिकी से दिया गया। ट्रेनिंग के बाद सभी मास्टर ट्रेनरों को 40 अंक का टेस्ट भी कराया गया, जिसमें पास होना अनिवार्य था । सीडीओ ने मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार का कोई कंफ्यूजन न रहे । कहीं भी कोई समस्या होने पर तुरंत समाधान कर घर के लिए रवाना हो।  प्रशिक्षण स्थल पर मास्क व सैनिटाइजर सहित कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 EVM and VVPAT training to 106 master trainers


इस दौरान जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, परियोजना निदेशक सुशील कुमार, सुधांशु शेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दुबे, डीसी मनोज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*