चंदौली में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्य संपन्न, समझायी गयी सबको जिम्मेदारियां
चंदौली में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्य संपन्न
समझायी गयी सबको जिम्मेदारियां
चंदौली जिले में आज मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में मतदान कर्मिको के चल रहे पाचवें दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चुनाव एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसे बड़े ही आसानी से कठोर परिश्रम और ईमानदारी के साथ किया जाता है। उन्होंने कहा कि चुनाव से लोकतंत्र मजबूत होता है, लिहाजा लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए सभी अपने दायित्वों को मजबूती के साथ निभाना होगा। आह्वान किया कि चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी व मतदान प्रक्रिया के दौरान चुनाव प्रशासन की तरफ से सैनिटाइजर, मास्क आदि की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी। कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की सटीक जानकारी आवश्यक है।
अतः इसके लिए जरूरी है कि प्रशिक्षण में समय से उपस्थित होकर मतदान प्रक्रिया की जानकारी पूरी तरह से होना बेहद जरूरी है। कहा कि ईवीएम तथा मतदान प्रक्रिया की सामान्य जानकारी पूरी तरह से समझ ले,जहां कहीं भी शंका हो बार-बार पूछ कर समाधान अवश्य कर ले।
प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में आयोजित किया गया। प्रथम पाली प्रात: 9:30 बजे से अपराह्न 01 बजे तक द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:30 बजे तक संचालित है। आज दिनांक 28 फरवरी, 2022 को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1448 से 1628 तक एवं द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1629 से 1809 तक का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया। पोलिंग पार्टियों को ईबीएम मशीन एवं मतदान प्रक्रिया की सामान्य जानकारी का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के प्रथम पाली में 01 पीठासीन अधिकारी,01 प्रथम मतदान अधिकारी, 03 द्वितीय मतदान अधिकारी एवं 01 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहें। द्वितीय पाली में 01 पीठासीन अधिकारी एवं 01 प्रथम मतदान अधिकारी, 02 द्वितीय मतदान अधिकारी एवं 01 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित सभी मतदान कार्मिक अपना प्रशिक्षण दिनांक 02 मार्च, 2022 को प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्राप्त करेंगे अन्यथा की स्थिति में घोर लापरवाही मानते हुए अनुपस्थित मतदान कर्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही के साथ ही एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाएगी।
इस दौरान प्रशिक्षण के दौरान, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*