उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष बनायी गयीं साधना सिंह
आज 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित इकाई का शपथ ग्रहण समारोह एवम् व्यापारी सम्मेलन लखनऊ स्थित कन्वेंशन सेंटर में समारोह पूर्वक आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष माननीय मुकुंद मिश्रा ने पूर्व विधायक एवम् व्यापार मंडल जनपद चन्दौली की अध्यक्ष साधना सिंह को सर्वसम्मति के आधार पर प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित किया।
साधना सिंह को नयी जिम्मेदारी देते हुए मुकुंद मिश्रा ने यह आशा व्यक्त किया कि इस निर्णय से प्रदेश संगठन निश्चित रूप से और प्रभावी होगा। सभी को साधना सिंह के अनुभव व संघर्षों का लाभ मिलेगा।
नयी जिम्मेदारी मिलने पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष साधना सिंह ने कहा कि प्रदेश संगठन ने मुझपर जो विश्वास जताया है मैं सदैव उसपर खरा उतरने का सतत प्रयास करती रहूंगी।
उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की गरिमामयी उपस्थिति थी, जिन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के व्यापारी हितों से संबंधित नीतियो पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह के समाप्ति की उद्घोषणा हुई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*