जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष बनायी गयीं साधना सिंह

नवनिर्वाचित इकाई का शपथ ग्रहण समारोह एवम् व्यापारी सम्मेलन लखनऊ स्थित कन्वेंशन सेंटर में समारोह पूर्वक आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष माननीय मुकुंद मिश्रा ने पूर्व विधायक एवम् व्यापार मंडल जनपद चन्दौली की अध्यक्ष साधना सिंह को सर्वसम्मति के आधार पर प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित किया। 
 
प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर क्या कहा साधना सिंह ने, क्लिक करके पढ़े उनकी बात

आज 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित इकाई का शपथ ग्रहण समारोह एवम् व्यापारी सम्मेलन लखनऊ स्थित कन्वेंशन सेंटर में समारोह पूर्वक आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष माननीय मुकुंद मिश्रा ने पूर्व विधायक एवम् व्यापार मंडल जनपद चन्दौली की अध्यक्ष साधना सिंह को सर्वसम्मति के आधार पर प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित किया। 

Ex MLA Sadhana Singh

साधना सिंह को नयी जिम्मेदारी देते हुए मुकुंद मिश्रा ने यह आशा व्यक्त किया कि इस निर्णय से प्रदेश संगठन निश्चित रूप से और प्रभावी होगा। सभी को साधना सिंह के अनुभव व संघर्षों का लाभ मिलेगा।

Ex MLA Sadhana Singh

नयी जिम्मेदारी मिलने पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष साधना सिंह ने कहा कि प्रदेश संगठन ने मुझपर जो विश्वास जताया है मैं सदैव उसपर खरा उतरने का सतत प्रयास करती रहूंगी। 

Ex MLA Sadhana Singh

उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक  की गरिमामयी उपस्थिति थी, जिन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के व्यापारी हितों से संबंधित नीतियो पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह के समाप्ति की उद्घोषणा हुई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*