बवाल के बाद सपा के पूर्व सांसद और विधायक पहुंचे मौके पर, कर रहे यह मांग
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस के द्वारा एक जिला बदर अपराधी कन्हैया यादव को पकड़ने की कोशिश में कन्हैया यादव की एक लड़की की मौत के बाद गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया है। इस दौरान तोड़फोड़ और सड़क जाम की भी घटना की गई है ।
मौके पर पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है। बवाल बढ़ने के साथ ही साथ पूरे जिले में यह घटना आग की तरह फैल गई है और समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और पूर्व सांसद रामकिशुन यादव भी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
कहा जा रहा है कि इस घटना में मृत लड़की गुड़िया का शव अभी भी गांव वालों के कब्जे में है और पुलिस उसको लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की मांग कर रही है। लेकिन घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए अभी जिला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की बात कह रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*