लक्ष्मी पब्लिक स्कूल का पूर्व सांसद रामकिशुन ने किया शुभारंभ, लोगों से की अपील
ग्रामीण इलाकों में निजी शिक्षण संस्थान, सरकारी स्कूलों से बेहतर शिक्षा
चंदौली जिले के सदर विकास खंड के सिरसी गांव में खुले लक्ष्मी पब्लिक स्कूल का सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। वहीं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा की अलग हर घर में जगाने की अपील की।
इस मौके पर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि शिक्षित समाज से ही अच्छे समाज की परिकल्पना होती है। शिक्षा ऐसी विधा व चीज है जो बांटने से घटती नहीं, बल्कि बढ़ती है। ग्रामीण परिवेश में लक्ष्मी पब्लिक स्कूल की नींव उमेश यादव ने रखी है। इसके लिए उन्हें बधाई दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई शिक्षा के मंदिर खुल रहे हैं। यह गांव की जनता के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है।
सपा नेता ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को अच्छा वेतन को मिलता है, लेकिन कहीं ना कहीं वह कागजी कार्यवाही और अनावश्यक योजनाओं के चक्कर में शिक्षक शिक्षा देना भूल जाते हैं। वहीं अगर देखा जाए तो प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक कम वेतन पर अच्छी शिक्षा देने में तत्पर रहते हैं।
इस मौके पर फेक्कन प्रसाद, राजीव पांडेय, कमला यादव, अरविंद कुमार, आशू यादव, शिवेंद्र सिंह, भोला यादव, रामाज्ञा यादव सहित तमाम स्थानीय लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*