जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व सैनिक रंगीले शर्मा के निधन पर समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ ने दी अंतिम विदाई

वहीं समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के द्वारा उनका अंतिम संस्कार को करने के लिए मदद की गयी और पूरे सम्मान के साथ पूर्व सैनिक का अंतिम संस्कार कराया गया। 
 

माटीगांव के रहने वाले पूर्व सैनिक रंगीले शर्मा का निधन

समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ ने दी श्रद्धांजलि

सपा के नेताओं ने कराया ससम्मान अंतिम संस्कार

चंदौली जिले के माटीगांव निवासी पूर्व नायक सैनिक रंगीले शर्मा (80वर्ष)  रविवार की सुबह हृदय गति रुक जाने से  मृत्यु हो गयी। निधन की खबर सुनकर आसपास के क्षेत्र व चाहने वालों का उनके घर पर तांता लग गया। वहीं समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के द्वारा उनका अंतिम संस्कार को करने के लिए मदद की गयी और पूरे सम्मान के साथ पूर्व सैनिक का अंतिम संस्कार कराया गया। 

इस मौके पर  समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष उपेंद्र फौजी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस तरीके से उनका परिवार  छोड़कर जाना काफी दुखदाई है। भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार में दो पुत्र व तीन पुत्रियों को छोड़ गए हैं। 

इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष उपेंद्र फौजी, निवर्तमान महासचिव श्याम सुंदर, राम लखन, प्रेम कुमार, सूर्यनाथ शर्मा, नामवर सिंह, रामबली यादव, अजीत कनौजिया, शिवधनी, काशीनाथ शर्मा, बब्बू यादव व अनेक सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*