जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

FCI में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर जालसाज ठग अरेस्ट

चंदौली पुलिस ने दबोचा शातिर ठग, अन्तर्राजीय स्तर पर कई सालों से कर रहा है काम, एक महिला सहित कई लोग हैं शामिल 

 
 
भारतीय खाद्य निगम विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर किसी से पांच लाख , किसी से 7 लाख, किसी से 9 लाख रूपया लेकर हम लोग पहले उसे गेट ड्यूटी पास देते हैं। उसके बाद और पैसा लेकर उसे कूटरचित नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने का काम करते हैं। 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने जिले के एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार करने में सफलता पायी, जिसने कई सालों में कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है। इसके गैंग का भी खुलासा हो रहा है, जिसमें एक महिला समेत कई लोग शामिल हैं।

 पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आज कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर वांछित ,संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु आदि की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान थाना कोतवाली चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 156/22 धारा 419/420/406/506/467/468/471 भादवि के वादी मुकदमा राकेश कुमार द्वारा जरिये दूरभाष सूचना दी गई कि उनके मुकदमे का आरोपी  विनोद कुमार सागर पुत्र दासू राम, निवासी पिपरी थाना व जिला चन्दौली ने उसे फोन करके आज मझवार रेलवे स्टेशन के पास भारतीय खाद्य निगम विभाग मे नौकरी के लिये नियुक्ति पत्र देने हेतु बुलाया है।  

इसकी सूचना पर उपनिरीक्षक सहिपाल यादव अपने  हमराहियों के साथ वादी मुकदमा को लेकर मझवार रेलवे स्टेशन मुख्य सड़क के पास पहुंचे और वहीं पर अभियुक्त विनोद कुमार सागर को पकड़ लिया गया तथा उसके कब्जे से पाँच कूटरचित नियुक्ति पत्र भी बरामद किया गया है। इसको गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

पूछताछ करने पर विनोद कुमार ने बताया कि इन लोगों का नौकरी के नाम पर ठगी करने का एक गिरोह है, जिसमें रामपाल,अमर सिंह, सुनीता वर्मा आदि सक्रिय हैं। जिनके साथ मिलकर भारतीय खाद्य निगम विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर किसी से पांच लाख , किसी से 7 लाख, किसी से 9 लाख रूपया लेकर हम लोग पहले उसे गेट ड्यूटी पास देते हैं। उसके बाद और पैसा लेकर उसे कूटरचित नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने का काम करते हैं। 

गिरफ्तार ठग ने बताया कि यह कार्य उसके गिरोह के लोग विगत कई वर्षों से कर रहे हैं। अब तक कई लोगों को नौकरी के नाम पर हम लोग ठग चुके हैं। इसके द्वारा बताये गये अपने दो एकाउण्ट को चेक कराया गया तो वर्ष 2020 से 2022 तक कुल सत्ताइस लाख रूपये का क्रेडिट एवं डेबिट किये जाने का विवरण प्राप्त हुआ है। जिसके सम्बन्ध में आगे विवेचना और साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*