जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मीनू विश्वकर्मा की हत्या के मामले में सास, ननद, पति सहित चचेरे ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 129 बटे 2022 तारा 498a 4 304b भारतीय दंड विधान तीन बटे चार डीपी एक्ट बनाम रितेश विश्वकर्मा पार्वती देवी सा शर्मा विश्वकर्मा चाचा तथा डाली विश्वकर्मा ननंद निवासी कृष्णा थाना सैयद राजा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है कार्यवाही की जाएगी।
 
नवविवाहिता का फांसी के फंदे से झूलता शव  मिलने के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के फेसुडा गांव में नवविवाहिता की पंखे  से लटकी लाश की  सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची मौके पर सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई ।

 

बताते  चले कि फेसुडा गांव  में मीनू नाम नवविवाहिता की 7 दिसंबर 2020 को 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी ।
लेकिन पारिवारिक कलह के कारण नवविवाहिता का पंखे से फांसी के फंदे पर झूलता शव मिलने के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मीनू विश्वकर्मा के पति रितेश विश्वकर्मा द्वारा नवविवाहिता के परिजनों द्वारा समझौते को लेकर एक बैठक की गई थी उसके बाद नवविवाहिता की आत्महत्या की खबर सुनने के बाद परिजनों में आक्रोश की स्थिति पैदा थी । 

FIR Meenu Vishwakarma suicide

जिसकी सूचना मिलते ही पहुंचे सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय  द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है । मिली तहरीर के अनुसार अनुसार मुख्तार विश्वकर्मा की पुत्री मीनू  विश्वकर्मा निवासी मोहम्मदपुर जलालपुर थाना बलवा जनपद चंदौली के द्वारा दहेज में अपाचे मोटरसाइकिल व ₹50000 की मांग को लेकर खुद की पुत्री मीनू विश्वकर्मा पत्नी रितेश विश्वकर्मा के ससुराल पक्ष के रितेश विश्वकर्मा पति पार्वती विश्वकर्मा सास शर्मा विश्वकर्मा चाचा तथा डाली विश्वकर्मा ननंद द्वारा हत्या कर लाश को पंखे से लटका देने के संबंध में पुलिस द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 129/2022 धरा  498A 4 304B भारतीय दंड विधान तीन बटे चार डीपी एक्ट बनाम रितेश विश्वकर्मा पार्वती देवी  चाचा तथा डाली विश्वकर्मा ननंद निवासी कृष्णा थाना सैयद राजा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है कार्यवाही की जाएगी।

इस संबंध में सैयद राजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि पंखे से लटकी हुई लाश मिलने के बाद मिली तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*