जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 16 मतदान कार्मिक, अब दर्ज होगी FIR

चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए चौथे दिन के प्रशिक्षण  का स्थानीय महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में समापन हुआ।
 

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 16 मतदान कार्मिक

अब दर्ज होगी FIR

चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए चौथे दिन के प्रशिक्षण  का स्थानीय महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में समापन हुआ। इसमें पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान 16 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने इस पर गहरी नाराजगी जताई। अनुपस्थित कार्मिकों को दो मार्च को होने वाले प्रशिक्षण में उपस्थित होने का निर्देश दिया। बोले, इसके बाद भी वे उपस्थित नहीं हुए तो एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। 

कहा कि कार्मिक मतदान प्रक्रिया व ईवीएम का प्रशिक्षण गहनता से लें, ताकि मतदान के दिन कोई परेशानी न हो। ईवीएम से बीप की आवाज न आए तो समझें मशीन खराब है। इसकी सूचना सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को दें और इंजीनियर बूथ पर पहुंचकर तत्काल गड़बड़ी दूर करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है। मतदान को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी कार्मिकों की होती है। इसलिए सभी कार्मिक मतदान की प्रक्रिया से भली-भांति अवगत हो जाएं। इसके लिए ईवीएम, वीवी पैट व मतदान प्रक्रिया का सामान्य प्रशिक्षण दिया जा रहा। जहां कहीं भी शंका हो दोबारा पूछकर उसका समाधान कर लें और पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएं। बताया कि दोनों पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

 प्रथम पाली में पोलिग संख्या 1086 से 1266 व द्वितीय में 1267 से 1447 तक के पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर वीपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह समेत मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*