सतर्कता एवं मॉनिटरिंग कमेटी की मीटिंग, वृद्धा आश्रमों में सभी मूलभूत सुविधाएं बहाल करने का आदेश
एससी एसटी के एक्ट से जुड़े मामलों का भुगतान बकाया
वृद्ध आश्रमों की भी की गयी समीक्षा
मेडिकल टीम से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने का आदेश
चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) जनपद स्तर पर सतर्कता एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक एवं संचालित वृद्ध आश्रम के पर्यवेक्षक एवं शैक्षिक संस्थानों के कार्य एवं व्यय की रिपोर्टिंग व अन्य आवश्यक दिशा निर्देशों के लिए समिति की बैठक कैम्प कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वृद्ध आश्रमों की मानक के अनुरूप गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाय। आश्रमों में रह रहे वृद्धों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। वृद्ध आश्रमों में रह रहे वृद्धों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वृद्ध आश्रमों में मेडिकल टीम नियमित स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वृद्धा आश्रम की समस्त व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। बढ़ती ठंड को देखते हुए वृद्धजनों में अलाव एवं गर्म कपड़ों की व्यवस्थाएं पर्याप्त सुनिश्चित रखा जाए।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समय-समय पर वृद्धा आश्रमों की स्थलीय भ्रमण कर मानक के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाए। समिति के सदस्यों से जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं भी वृद्धा आश्रमों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखा जाए यदि कोई व्यवस्थाओं में कमी जाती है तो तत्काल जिला समाज कल्याण अधिकारी को अवगत कराएं, ताकि तत्काल कमियों को दूर कराते हुए दुरुस्त किया जाए।
जिलाधिकारी ने एससी एसटी के जिन मामलों का अभी तक भुगतान नही किया गया है, उनका भी अविलंब भुगतान सुनिश्चित किया जाय।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के साथ साथ सांसद व विधायकों के प्रतिनिधि सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*