जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंडित कमलापति त्रिपाठी डिग्री कॉलेज में फैंसी ड्रेस एवं खानपान प्रतियोगिता

वहीं खानपान प्रतियोगिता में दक्षिण भारतीय व उत्तर भारतीय व्यंजन का स्टाल छात्र-छात्राओं की ओर से लगाया गया।
 

चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले विविधता में एकता कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत फैंसी ड्रेस एवं खानपान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका शुभारम्भ प्राचार्य प्रोफेसर पंकज कुमार झा ने किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने प्रतियोतिगता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हुए विभन्नि प्रांतों की वेशभूषा, परिधानों एवं खानपान का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छात्राओं ने कश्मीरी, मराठी, बंगला, केरला, पंजाबी वेशभूषा का प्रदर्शन किया। वहीं खानपान प्रतियोगिता में दक्षिण भारतीय व उत्तर भारतीय व्यंजन का स्टाल छात्र-छात्राओं की ओर से लगाया गया। इसमें सबा परवीन, रुखसार अंसारी, खुशी कुमारी, रंजना, नूपुर श्रीवास्तव, तनु देव वंशी, सोनाली, अना शमीम, शैफाली, वैशाली, शीतल केशरी, चांदनी, रितिका, शिवकुमार, सिराज आदि ने सहभागिता की। 

इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*