जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में विदा किए गए सेवानिवृत्त 6 पुलिसकर्मी, दिए गए उपहार व शुभकामनाएं

पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आज गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले पुलिस विभाग के आधा दर्जन लोगों को भावभीनी विदाई की गयी।
 

चंदौली जिले की पुलिस के सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस के कर्मचारियों की विदाई की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती द्वारा इस मौके पर सबका सम्मान किया गया और सबको खुशहाल जीवन की कामना के साथ भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुये विदाई दी गयी। 

चन्दौली जिले की पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आज गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले पुलिस विभाग के आधा दर्जन लोगों को भावभीनी विदाई की गयी। आज उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव, उपनिरीक्षक सूर्य नारायण राय, उपनिरीक्षक मुमताज अहमद,  उपनिरीक्षक श्रीकांत यादव,  राम प्रकाश सिंह, कुक गौरी शंकर शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजित करके लोगों को शुभकामनाएं दी गयीं।

इस मौके पुष्प-माला, प्रशस्ति पत्र, उपहार भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना के साथ भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुये विदाई दी गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*