मुआवजे के तौर तरीके से नाराज हैं किसान, जिलाधिकारी से की शिकायत
कम मुआवजा मिलने पर नहीं देंगे जमीन
मामले में जिलाधिकारी से पहल करने की अपील
सुनवाई न होने पर होगा अधिग्रहण का विरोध
चंदौली जिले के 1 दर्जन से अधिक राजस्व गांव की भूमि का राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए अधिकरण किए जाने की तैयारी तेजी से चल रही है, लेकिन अधिग्रहण की कार्यवाही और मुआवजे के तरीके से किसान खुश नहीं है। नाराज किसानों ने सोमवार को जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा और कहा कि उचित तरीके से मुआवजा नहीं मिलने से किसान परेशान हैं और इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि सदर तहसील के धरौली, हलुआ, किल्ला धानापुर, नरहन सहित कई गांव के किसानों ने कहा कि हम लोगों को जानबूझकर कब मुआवजा राशि दी जा रही है। यह पूरी तरह से अनुचित है। जमीन अधिग्रहण के बाद किसानों का उत्पीड़न करने की तैयारी है। सरकार किसानों की उपजाऊ जमीन को हाईवे निर्माण के लिए लेना चाहती है। इस परियोजना के लिए किसान सहयोग देने की भूमिका में है, लेकिन प्रशासन को उचित तरीके से पर्याप्त मुआवजा देना चाहिए।
किसानों ने कहा कि कम मुआवजा मिलने की स्थिति में किसान जमीन का अधिग्रहण नहीं होने देंगे और जरूरत पड़ी तो इसके लिए आंदोलन करेंगे। इसीलिए मामले में किसानों ने जिलाधिकारी से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि किसानों के साथ न्याय हो सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*